08 मई 2009
उत्पादन घटने पर भी मक्का एमएसपी से 115 रुपये नीचे
पैदावार में 20-25 फीसदी की कमी के बावजूद बिहार की मंडियों में मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 90-115 रुपये प्रति क्विंटल नीचे बिक रही है। मंडियों में मक्का के भाव लूज में 725 रुपये और मोटर कट बिल्टी के भाव 750 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जबकि चालू फसल सीजन के लिए सरकार ने मक्का का एमएसपी 840 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।बिहार की नोगछिया मंडी के मक्का व्यापारी पवन अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्रतिकूल मौसम से राज्य में मक्का की बुवाई घटने से पैदावार 20-25 फीसदी कम होने की संभावना है। रबी सीजन में मक्का का सबसे ज्यादा उत्पादन बिहार में ही होता है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के अनुसार रबी में उत्पादक राज्यों में मक्का की बुवाई 12.22 लाख हैक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल के 10.62 लाख हैक्टेयर के मुकाबले ज्यादा है। इसमें जहां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में बुवाई बढ़ी है वहीं बिहार में घटी है। अग्रवाल ने बताया कि राज्य की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक 28-30 हजार बोरी की हो रही है। पोल्ट्री फीड निर्माताओं के साथ ही स्टार्च फैक्ट्रियों की मांग भी इस समय सीमित मात्रा में बनी हुई है। खरीफ मक्का की आवक सितंबर महीने में बनेगी इसलिए आगामी चार महीने तक मक्का की आपूर्ति बिहार से ही होनी है। में मई-जून में आवक का दबाव रहने से मक्का के मौजूदा भाव स्थिर रह सकते हैं। लेकिन जुलाई-अगस्त में आवक घट जाती है तथा खपत बढ़ जाती है जिससे तेजी बनने की संभावना है। राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों बिहार की सीमापुर लाइन से मक्का के करीब सात-आठ रैकों के सौदे भारत स्टार्च और सुरजीत स्टार्च द्वारा क्रमश: 905 और 885 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच में किए हैं। बिहार की मंडियों से कोलकत्ता पहुंच मक्का के भाव 850-870 रुपये प्रति क्विंटल में हो रहे हैं जबकि दिल्ली पहुंच मक्का के भाव 920-940 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। बिहार की प्रमुख मंडियों खगड़िया, नौगछिया, मानसी और गुलाबबाग लाइन से दिल्ली में मक्का की दैनिक आवक 15-20 मोटरों की हो रही है। मक्का व्यापारी पूनमचंद गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश की उत्पादक मंडियों में मक्का के भाव 840 रुपये और कर्नाटक की मंडियों में 820-825 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं लेकिन आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में आवक घट गई है। चालू सीजन में देश से मक्का का निर्यात घटकर तीन लाख टन ही होने की संभावना है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में मक्का के भाव 190-200 डॉलर प्रति टन चल रहे हैं। चालू सीजन में अभी तक करीब एक लाख टन मक्का का निर्यात हो चुका है। पिछले साल देश से लगभग 30 लाख टन का निर्यात हुआ था। केंद्र सरकार द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक रबी में मक्का की पैदावार 36.4 लाख टन होने की संभावना जोकि पिछले वर्ष के 38.5 लाख टन से कम है। वर्ष 2008-09 में कुल पैदावार पिछले साल के 189 लाख टन के मुकाबले 170 लाख टन होने के आसार हैं। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें