कुल पेज दृश्य

06 अक्टूबर 2008

ग्वार पैदावार पर स्टॉकिस्टों और मिलर के अनुमान भिन्न

चालू वर्ष में देश में ग्वार उत्पादन को लेकर मिलरों व स्टॉकिस्टों की राय अलग-अलग है। स्टॉकिस्ट चालू वर्ष में ग्वार का उत्पादन 75 से 80 लाख बोरियों का मान रहे हैं जबकि मिलर्स का मानना है कि बुवाई से लेकर पकाई तक मौसम फसल के अनुकूल रहा है। इसलिए इस वर्ष ग्वार का उत्पादन 110 से 115 लाख बोरियों का हो सकता है। स्टॉकिस्टों की सक्रियता से ग्वार व गम के भावों में तेजी देखी जा रही है लेकिन जैसे-जैसे उत्पादक मंडियों में नई फसल की आवकों का दबाव बनेगा भावों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि सरकार ग्वार की पैदावार का कोई अनुमान जारी नहीं करती है।राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में नई फसल की 14 से 15 हजार बोरियों की आवक शुरू हो चुकी है। इन जिलों में स्टॉकिस्टों की खरीद होने से भाव तेज बने हुए हैं। गुरुवार को इन मंडियों में ग्वार के भाव लूज में 1460 से 1480 रुपये प्रति क्विंटल पर मजबूत बन रहे। जोधपुर में शुक्रवार को ग्वार के प्लांट डिलीवरी भाव 1740 से 1760 रुपये तथा ग्वार गम के भाव 4100 से 4125 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स में स्टॉकिस्टों की सक्रियता बनने से ग्वार के नवंबर माह के वायदा में शुक्रवार को 53 रुपये की तेजी आकर भाव 1708 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए जबकि ग्वार गम के नवंबर माह के वायदा में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 4256 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। राजस्थान की अन्य उत्पादक मंडियों में अगले एक-दो सप्ताह तक नई फसल की आवक बनने की संभावना है। उधर हरियाणा के भिवानी में छिटपुट आवक शुरू हो गई है तथा आगामी सप्ताह में यहां की लगभग सभी उत्पादक मंडियों में अच्छी आवक शुरू हो जाएगी। जानकारों का मानना है कि अभी स्टॉकिस्टों की सक्रियता से भावों में तेजी देखी जा रही है लेकिन जैसे-जैसे आवकों का दबाव बनेगा, भावों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। जोधपुर के ग्वार गम निर्माता जीवन गांधी ने बताया कि बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी व अनुकूल मौसम से चालू फसल सीजन में देश में ग्वार का उत्पादन 110 से 115 लाख बोरियों का हो सकता है। बीते वर्ष देश में ग्वार का उत्पादन 100 लाख बोरियों का हुआ था। उन्होंने बताया कि ग्वार गम में निर्यातकों की अच्छी मांग बनी हुई है तथा बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले निर्यात में 10 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रुपये के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के कारण निर्यातकों को अच्छे पड़ते लग रहे है। उधर ब्राजील में कच्चे तेल के नए कुएं खोदने पर जोर दिया जा रहा है जिससे ब्राजील की ग्वार गम में मांग बढ़ रही है।भिवानी के ग्वार गम निर्माता एस. के. गुप्ता ने बताया कि चालू फसल सीजन में हरियाणा व पंजाब में ग्वार का उत्पादन 35 से 40 लाख बोरी, राजस्थान में 60 से 62 लाख बोरी, मध्य प्रदेश में 2 लाख बोरी व गुजरात में 2.5 लाख उत्पादन होने की संभावना है। हरियाणा में ग्वार का उत्पादन भिवानी, आदमपुर, सिरसा, दादरी, रेवाड़ी, झज्जर तथा गुड़गांवा लाइनों में होता है। उधर राजस्थान के ग्वार प्रमुख उत्पादक राज्यों में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, चुरू, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, दौसा, अलवर, भरतपुर व भीलवाड़ा क्षेत्रों में होता है। (Business Bhaskar..........R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: