कुल पेज दृश्य

08 अक्टूबर 2008

धनिया के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की संभावना

चालू वर्ष में धनिया के भावों में आई तेजी से किसानों को अच्छे दाम मिले है जिससे चालू बुवाई सीजन में इसका रकबा बढ़ने के आसार हैं। पिछले साल नई फसल की आवक के समय धनिया के भाव उत्पादक मंडियों में 4500 रुपये प्रति क्विंटल पर खुले थे। तथा निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की खरीद से भाव और चढ़ गए थे।कोटा मंडी के धनिया व्यापारी किरीट भाई ने बिजनेस भास्कर को बताया कि धनिया के भावों में नई फसल के समय आई तेजी व उत्पादक राज्यों में अनुकूल मौसम को देखते हुए इसके बुवाई क्षेत्रफल में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इन हालातों में नई फसल आने तक धनिया के मौजूदा भावों में 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि धनिया का उत्पादन 2007-08 में 45 लाख बोरी (एक बोरी 40 किलो) का हुआ था। इस समय उत्पादक मंडियों में धनिया का करीब 10 से 12 लाख बोरियों का स्टॉक बचा हुआ है जबकि नई फसल की आवक जनवरी-फरवरी में बनेगी। धनिया के प्रमुख व्यापारी मुकेश भाटिया ने बताया कि जैसे ही धनिया का वायदे पर व्यापार शुरू हुआ इसमें स्टॉकिस्टों की सक्रियता बढ़ गई जिससे अगस्त के मध्य में वायदा पर इसके भाव बढ़कर 11157 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद स्टॉकिस्टों की बिकवाली से भाव घटकर नीचे में 7600 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। एमसीएक्स पर धनिया का वायदा कारोबार 28 जुलाई व एनसीडीईएक्स पर इसका कारोबार 11 अगस्त से शुरू हुआ था। अत: पिछले दो माह में धनिया के भावों में 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल की भारी उठा-पटक हो चुकी है।उन्होंने बताया कि अभी तक धनिया के निर्यात में गत वर्ष के मुकाबले कमी आई है लेकिन डॉलर बढ़ने से अब निर्यातकों को अच्छे पड़ते लग रहे हैं। मंगलवार को कांडला डिलीवरी धनिया के सौदे 8100 से 8150 रुपये प्रति क्विंटल के हुए। गत वर्ष जहां इसका निर्यात 5 लाख बोरी का रहा था वहीं चालू वर्ष में निर्यात 4 लाख बोरियों का ही हुआ है। पिछले दिनों भारतीय आयातक बुल्गारिया से धनिया का आयात कर रहे थे लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट से अब आयातकों को पड़ते नहीं लग रहे हैं। कारोबारी आयातित धनिया भारतीय धनिया में मिलाकर दुबारा निर्यात करते हैं। कोटा मंडी में इस समय धनिया की आवक 1500 से 2000 बोरी तथा रामगंज मंडी में 3000 से 4000 बोरी की आवक हो रही है। (Business Bhaskar..........R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: