08 अक्टूबर 2008
बढ़ते स्टॉक मार्केट ने गिराया सोना बाज़ार
मुंबई : शुरुआती कारोबार में 4 परसेंट की बढ़त पर कारोबार करने के बाद सोने के भाव में स्थिरता देखी जा रही है। कॉमैक्स( COMEX) दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 865 डॉलर के आसपास ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। सोमवार को इस बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने 879 डॉलर का ऊच्चतम स्तर छुआ था। वहीं MCX पर दिसंबर फ्यूचर 13230 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। यानी लास्ट ट्रेडिंग सेशन के क्लोज से 100 रुपये नीचे। शुरुआती कारोबार में मजबूत रुपये के चलते सोने पर मुनाफे में स्थिरता आ गई थी। लेकिन बाद में रुपया कमज़ोर पड़ गया। जानकारों के मुताबिक, सेंट्रल बैंक के रिमार्क्स के बाद आज के कारोबार में मुनाफावसूली देखी जा सकती है। वहीं, एमसीएक्स दिसंबर वायदा 13290 से 13430 रुपये की रेंज में रहने का अनुमान है जबकि इनीशियल सपोर्ट लेवल 13100 रुपये हो सकता है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें