14 अक्तूबर 2008
इक्विटी बाजारों की रौनक से सोना हुआ पस्त
लंदन : इक्विटी बाजारों में तेजी आई तो सोने की चमक फीकी पड़ गई। अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना सोमवार को तीन फीसदी गिरकर 821 प्रति औंस तक चला गया था। बाद में यह 834.5 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। शुक्रवार को न्यूयॉर्क में कारोबार बंद होने से पहले सोने का भाव 847.40 डॉलर था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के वायदा भाव में भी गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ 12,960 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोना 13,600 रुपए प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर भी पहुंचा था। कारोबारी सत्र में ही यह 12,865 रुपए के निचले स्तर को भी छू गया था। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीक्स पर सोना 13,447 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि सोमवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट हल्की तेजी के साथ 13,524 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। न्यूयॉर्क में सोना पिछले दिन के बंद भाव से करीब 80 डॉलर तक गिरा। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। एमकेएस फाइनेंस के प्रमुख (ट्रेडिंग) अफशीन नबावी ने कहा कि शुक्रवार के कारोबार के बाद बाजार को स्थिरता की जरूरत है। सोना 930 डॉलर औंस के भाव तक पहुंच गया था, जिसके बाद यह गिरना शुरू हो गया। पिछले सप्ताह शेयर बाजार की भगदड़ की वजह से कीमती धातुओं की मांग में तेजी आई। निवेशक अपने पैसे के निवेश के लिए सुरक्षित निवेश तलाश रहे थे। सोमवार को मुद्रा बाजार का रुझान सकारात्मक था और शेयर बाजार की मजबूती से सोने में बिकवाली की संभावना थी। बाजार को मदद देने की दुनिया भर की सरकारी योजनाओं और केंद्रीय बैंकों की वित्त बाजारों को स्थिर करने की कोशिशों के मद्देनजर यूरोप में शेयर बाजार सोमवार को पांच फीसदी चढ़े। अगर बाजार में स्थिरता आती है, तो सोने की कीमतें वापस डॉलर और तेल की कीमतों के हिसाब से व्यवहार करना शुरू कर सकती हैं। डेस्डनर क्लेनवॉर्ट ने एक नोट में कहा कि अगर स्टॉक मार्केट संभलते हैं और लोगों का डर कम होता है, तो पूरी उम्मीद है कि सोना वापस डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से व्यवहार करना शुरू कर देगा। कच्चे तेल के वायदा कारोबार ने सोमवार को सोने के दामों को समर्थन दिया। यह शुक्रवार की 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद तीन डॉलर चढ़ा। कारोबारी गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में भी निवेश पर ध्यान देंगे। शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े सोना आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने बताया कि उसके सोने का स्टॉक रिकॉर्ड 770.64 टन हो गया है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें