कुल पेज दृश्य

08 अक्टूबर 2008

हड़ताल पवार के आश्वासन पर खत्म

मूंगफली के निर्यात पर लगी रोक हटाने के संबंध में कृषि मंत्री शरद पवार से आश्वासन मिलने के बाद गुजरात के व्यापारियों ने हड़ताल वापस ले ली। गुजरात की मंडियों में बुधवार से मूंगफली का कारोबार सामान्य हो जाएगा। मंगलवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मिलकर निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग की।कृषि मंत्री से मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों ने एक अक्टूबर से गुजरात की मूंगफली उत्पादक मंडियों में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली। गुजरात राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन जयंती भाई एस डोल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि मंगलवार को हमने कृषि मंत्री से मुलाकात कर निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग की। हमने उन्हें बताया कि रोक के कारण मूंगफली के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी नीचे चले गए हैं जिससे किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है। कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। कृषि मंत्री से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है। अत: बुधवार से मंडियों में मूंगफली का कारोबार शुरू हो जाएगा। मंडियों में किसानों से मूंगफली की आवक शुरू हो जाएगी। जयंती भाई ने बताया कि भारत में मूंगफली तेल का उत्पादन 15 लाख टन होता है जबकि हमारी घरेलू खपत केवल 8 से 9 लाख टन की ही है। अत: कृषि मंत्री से मिले आश्वासन के बाद उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही केंद्र सरकार इसके निर्यात पर लगी रोक हटा लेगी। राजकोट मंडी के व्यापारी दयालाल ने बताया कि बुधवार से मंडियों में मूंगफली की आवक बढ़कर एक लाख बोरियों से ऊपर हो सकती है जिससे भावों में भारी गिरावट बन सकती है। (Business Bhaskar.............R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: