कुल पेज दृश्य

20 अक्टूबर 2008

एमएमटीसी करेगी छह हजार टन आयातित दालों की बिक्री

नई दिल्ली October 17, 2008
सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग फर्म एमएमटीसी ने 6,000 टन आयातित दालों की बिक्री के लिए स्थानीय कारोबारियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं।
बोली 20 अक्टूबर को बंद होगी और निविदा पर निर्णय 24 अक्टूबर तक किया जाएगा। एमएमटीसी 2,000 टन उड़द, 2,000 टन तूर और 2,000 टन पीली मटर की बिक्री करेगी और बोली लगाने वाले को प्रत्येकदाल के लिए कम से कम 500 टन मात्रा के लिए बोली लगाना आवश्यक है।कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक उड़द और तूर का आयात म्यांमार से किया गया है, जबकि पीली मटर का आयात कनाडा से किया गया है। कंपनी ने कहा है कि 2008 सीजन में उगाए गए दालों की पेशकश बिक्री के लिए की जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश में दलहन की पैदावार मांग के मुकाबले कम है। साल 2007-08 फसल वर्ष में दलहन की पैदावार 1.51 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि घरेलू खपत करीब 1.7 से 1.8 करोड़ टन के बीच है। उधर, सार्वजनिक क्षेत्र की एक अन्य कंपनी स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन (एसटीसी) ने 10,500 टन आयातित दालों की बिक्री के लिए स्थानीय कारोबारियों से निविदाएं मंगाई हैं। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक निविदा के लिए बोली 23 अक्टूबर को बंद होगी और निर्णय चार नवंबर तक किया जाएगा। एसटीसी 7,000 टन उड़द और 3,500 टन लेमन तूर की बिक्री करेगी। बिक्री के लिए उपलब्ध दालों का आयात म्यांमार से किया गया है। बोली लगाने वालों को न्यूनतम 500 टन मात्रा के लिए बोली लगाना आवश्यक है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: