01 अक्तूबर 2008
बाजार में बेहतर उपलब्धता से चीनी के भाव में स्थिरता
चीनी के भाव पिछले एक सप्ताह से सुस्ते पड़े हुए हैं। हाजिर बाजारों में मांग के मुकाबले पर्याप्त स्टॉक मौजूद रहने से कीमतों में बढ़त नहीं हो रही है। इस दौरान मंगलवार के कारोबार के दौरान भी देश के विभिन्न हिस्सों में चीनी की कीमतों में कोई घटबढ़ नहीं दिखाई दी। मंगलवार को दिल्ली में चीनी 1830-1990 रुपये `िंटल बिकी। उत्तर प्रदेश के बरली में भी इसके भाव पिछले दिनों के स्तर पर बने रहे। यहां पर दिन भी के कारोबार के दौरान चीनी 1820-1860 रुपये `िंटल के पूर्व भाव पर बिकी। वहीं मुंबई में भी चीनी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। यहां वाशी बाजार में एस ग्रेड चीनी 1745-1765 रुपये `िंटल और एम ग्रेड चीनी 1790-1830 रुपये `िंटल बिकी। मुंबई में चीनी की आवक करीब 32-33 ट्रक रही और 31-32 ट्रक रही। बॉम्बे शुगर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुवाडिया ने बताया कि अक्टूबर महीने के संभावित कोटे के इंतजार में आढ़तियों की मांग में कमी आई है। त्यौहारी मांग बढ़ने की संभावना से इस महीने के लिए करीब 16-17 लाख टन चीनी का कोटा जारी होने की उम्मीद है। पिछले साल अक्टूबर महीने के लिए 16 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया गया था। इस दौरान केंद्र सरकार ने सितंबर महीने के बचे कोटे से मिलों को 15 अक्टूबर तक चीनी बेचने की अनुमति दी है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें