17 अक्तूबर 2008
मलेशिया का जिंस निर्यात 43 प्रतिशत बढ़ा
मलेशिया से कृषि जिंसों के निर्यात में इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान करीब 43 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान मलेशिया से करीब 66.7 अरब रिंगिट मूल्य के कृषि जिंसों का निर्यात होने का अनुमान है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस पूर निर्यात में प्राकृतिक रबर, रबर के उत्पाद, पाम तेल, पाम के उत्पाद, कोकोआ, तंबाकू, काली मिर्च और लकड़ी की वस्तुएं शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक पूर निर्यात आय में करीब 58.5 फीसदी हिस्सेदारी पाम तेल से है। इस दौरान करीब 91.5 लाख टन पाम तेल का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल करीब 72.2 लाख टन पाम तेल निर्यात हुआ था। इस साल जुलाई में करीब 17 लाख टन पाम तेल का निर्यात हुआ है। जुलाई में करीब 14 लाख टन पाम तेल निर्यात का सरकारी अनुमान था। पाम तेल के दूसर पाम उत्पादों का करीब 1.28 करोड़ टन निर्यात होने का अनुमान है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 1.02 करोड़ टन का निर्यात हुआ था। इस साल यहां जनवरी से जुलाई के दौरान पाम और उसके उत्पादों के निर्यात में करीब 78 फीसदी का इजाफा हुआ है। जिसकी कीमत करीब 39.02 अरब रिंगिट है। मई में मलेशिया सरकार ने इस साल के दौरान करीब 55 अरब रिंगिट के पाम तेल और इसके दूसर उत्पादों के निर्यात होने की उम्मीद जताई थी। जबकि पिछले साल करीब 45.6 अरब रिंगिट का निर्यात हुआ था। इस साल करीब सौ अरब रिंगिट के कृषि जिंसों का निर्यात होने का अनुमान है। जबकि पिछले साल 90 अरब रिंगिट मूल्य के कृषि जिंसों का निर्यात हुआ था। हालांकि पिछले महीनो से वैव्श्रिक बाजारों में कृषि जिंसों की कीमतों में आ रही गिरावट की वजह से सरकारी अनुमान में आगे कमी आ सकती है। इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान 587,270 टन रबर का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 561,330 टन रबर का निर्यात हुआ था। कीमत के मामले में रबर का निर्यात करीब 29 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान रबर और रबर उत्पादों क निर्यात करीब 27 फीसदी बढ़कर 12.3 अरब रिंगिट का हुआ है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें