कुल पेज दृश्य

02 अक्तूबर 2008

अमेरिकी सोयाबीन ने मंदी का 35 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा

न्यूयार्क। स्टॉक में भारी बढ़ोतरी होने और मांग में कमी आने की वजह से अमेरिका में सोयाबीन के भावों में भारी गिरावट देखी जा रही है। इस तरह अमेरिका में सोयाबीन की गिरावट पिछले 35 साल में सबसे बढ़ी गिरावट रही है। साढ़े तीन दशक में किसी एक तिमाही में इतनी ज्यादा गिरावट नहीं आई। यह मंदी अमेरिकी कृषि विभाग की उस रिपोर्ट के बाद आई जब उसमें अमेरिका में सोयाबीन का स्टॉक पिछले अनुमान से भी कहीं ज्यादा होने की बात की गई है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार एक सितंबर तो अमेरिका में सोयाबीन का स्टॉक पिछले अनुमान से 46 फीसदी ज्यादा 20.5 करोड़ बुशल रहा।पिछले साल इस अवधि में स्टॉक 14.6 करोड़ बुशल रहा। इस साल सोयाबीन का उत्पादन 267.6 करोड़ बुशल तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है जो पिछले अनुमान से 3.5 फीसदी ज्यादा होगा। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में नवंबर डिलीवरी सोयाबीन 4.5 फीसदी गिरकर 10.45 डालर प्रति बुशल रह गया। इसमें 45 सेंट की गिरावट की मंदी आई। मौजूदा तिमाही में सोयाबीन के भावों में 34 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। इतनी गिरावट इससे पहले वर्ष 1973 में दर्ज की गई थी।उस दौरान नीचे में सोयाबीन के भाव 10.39 डालर के स्तर तक पहुंच गये थे। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: