कुल पेज दृश्य

17 अक्तूबर 2008

सोने में 30 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली October 16, 2008
अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख पर चलते हुए देसी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने में 30 रुपये प्रति 10 ग्राम को कमजोरी आई और यह 13300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
जबकि चांदी में 1200 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई और यह 17600 रुपये प्रति किलो केस्तर पर आ गया। शेयर बाजार और मुद्रा बाजार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए निवेशकों ने सोने में थोड़ी बहुत बिकवाली की और इसी वजह से सोने का बाजार गुरुवार को थोडा नरम रहा।सोना स्टैंडर्ड और आभूषण दोनों में ही 30-30 रुपये की गिरावट रही और यह क्रमश: 13300 और 13150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि खुदरा खरीदारों ने देखो और इंतजार करो की रणनीति का अनुसरण करते हुए खरीदारी पर फिलहाल विराम लगा दिया। उनका कहना है कि खुदरा खरीदार कीमतों में और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं और इसी वजह से खरीदारी को फिलहाल टाल दिया है। दिल्ली में सोने के कारोबारी रवि जालान ने बताया कि त्योहारी सीजन में सोने की कीमत में और गिरावट का इंतजार करते हुए खुदरा खरीदार फिलहाल बाजार से दूर हैं। एक अन्य कारोबारी राकेश आनंद ने कहा कि शेयर बाजार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए निवेशक सोना बेच रहे हैं ताकि वहां हुए मार्जिन मनी का भुगतान किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट जारी रहने, मुद्रा बाजार की हलचल और शेयर बाजार के रुख के चलते भी सोने की कीमत में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ।उधर, कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते चांदी में भारी गिरावट हुई जबकि खुदरा खरीदार चांदी के बाजार से दूर रहे। उनका कहना है कि अभी कीमत में और गिरावट आ सकती है। सोने के अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के चलते स्टॉकिस्टों ने खासी बिकवाली की और इससे सर्राफा बाजार में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तीन दिन में पहली बार गिरा क्योंकि निवेशकों ने सोने की बिकवाली की। सोने का भाव 10.69 डॉलर गिरकर 836.21 डॉलर पर बंद हुआ। (B S Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: