कुल पेज दृश्य

06 अक्टूबर 2008

3 परसेंट की गिरावट के साथ क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

सिंगापूर : लगातार चौथे दिन क्रूड में गिरावट का दौर जारी है। क्रूड कीमत तीन परसेंट गिरकर 91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया। ट्रेडर्स में डर है कि अमरीकी क्रेडिट क्राइसिस के चलते ऑयल डिमांड पर और बुरा असर पड़ सकता है। शुक्रवार को बेल-आउट पैकेज को मंजूरी मिलने के बाद भी जब शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी रही तो ट्रेडर्स की चिंता और बढ़ गई। यूएस लाइट क्रूड की नवंबर डिलिवरी $2.91 फिसलकर $90.97 प्रति बैरल पर पहुंच गई है। फिलहाल, कीमतें सितंबर, 16 के स्तर की तरफ बढ़ रही हैं। याद रहे कि सितंबर, 16 को क्रूड ने पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर छुआ था। पिछले हफ्ते ही क्रूड में 12 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी, जो चार सालों में सबसे बड़ी गिरावट थी। दुनिया के टॉप कंज्यूमर ने भी ऑयल मांग कम कर दी है। वहीं, जापान और यूरोप में भी मांग में कमी आ रही है। ट्रेडर्स अब चीन को लेकर भी चिंतित हो रहे हैं। वहीं, कीमत के इस स्तर पर पहुंचने पर ईरान ने कहा कि 100 डॉलर प्रति डॉलर का स्तर अपने आप में बहुत कम था। ऐसे में ईरान ने ओपेक (OPEC) से मांग की है कि स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए ज़रूरी कदम उठाएं। ओपेक (OPEC) के मुताबिक, साल 2009 के पहले क्वार्टर में ओवरसप्लाय की समस्या को नियंत्रित कर लिया जाएगा। लेकिन अगर ओपेक (OPEC) प्राइस कट्स जारी नहीं रखता है तो ओवरसप्लाय से निबटना मुश्किल हो जाएगा। ऐसी स्थिति में ओवरसप्लाय 1.2 मिलियन bpd तक पहुंच सकती है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: