नई दिल्ली October 14, 2008
सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने 26,500 टन खाद्य तेल और 20,000 दाल के आयात के लिए आज दो निविदाओं के जरिए बोलियां आमंत्रित की है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि खाद्य तेलों के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है और इसी दिन इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा जबकि दालों के लिए बोलियां 21 अक्टूबर तक आमंत्रित की जांगी और इस पर 31 अक्टूबर तक निर्णय लिया जाएगा।एमएमटीसी ने कहा है कि बोली लगाने वाले को इंडोनेशिया और मलयेशिया से 26,500 टन आरबीडी पामोलीन और कच्चा पाम ऑयल (एडिबल ग्रेड वाला) उपलब्ध कराना चाहिए। निविदा के अनुसार, 24,000 टन खाद्य तेलों, जिसमें आरबीडी पामोलीन और कच्चा पाम ऑयल शामिल है, की डिलिवरी अक्टूबर से नवंबर के दौरान काकिनाडा बंदरगाह पर करानी होगी जबकि 2,500 टन कच्चे पाम ऑयल की डिलिवरी नवंबर के पहले पखवाड़े में करनी होगी।इस पर कहा गया है कि बोली लगाने वाले को 6,000 टन या 2,500 टन के लिए निविदा भरनी चाहिए। दूसरी निविदा में, एमएमटीसी ने म्यांमार, तंजानिया, मलावी, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और कनाडा से 20,000 टन दालों के आयात के लिए बोलियां आमंत्रित की है। एमएमटीसी की योजना 4,000-4,000 टन उड़द दाल और चना दाल, 2,000 टन लाल मसूर तथा 10,000 टन तूर के आयात करने की है। बोली लगाने वाले को प्रत्येक दाल के लिए न्यूनतम 2,000 टन के लिए बोली लगानी चाहिए और इसकी लदाई देश में नवंबर और दिसंबर के बीच पहुंच जानी चाहिए।सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 375 लाख टन दालों का आयात करने के लिए एमएमटीसी से कहा है। अभी तक कंपनी ने 1.43 लाख टन मटर तथा 34,000 टन अन्य किस्म के के लिए करार किया है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें