आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग कमजोर होने के बावजूद भी स्टॉकिस्टों की सक्रियता से ग्वार गम और सीड की कीमतों में तेजी बनी हुई है। राजस्थान की मंडियों में ग्वार सीड के भाव 3,800 से 3,900 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि वायदा में भाव 4,000 रुपये प्रति क्विंटल से उपर बने हुए हैं।
स्टॉकिस्ट बुआई में कमी के साथ ही बारिश की बताकर भाव तेज कर रहे हैं जबकि ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग में पहले की तुलना में सुधार तो आया है लेकिन अभी भी मांग सामान्य के मुकाबले कम है। इसलिए स्टॉकिस्ट मौजूदा कीमतों में तेजी तो कर सकते हैं लेकिन तेजी टिक पायेगी, ऐसी उम्मीद कम है। जानकारों के अनुसार उंचे भाव में व्यापार नहीं करना चाहिए।
राजस्थान में ग्वार सीड की बुआई पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा होती है तथा चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 18 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान में बारिश सामान्य से केवल 6 फीसदी कम हुई है। चालू खरीफ में राजस्थान में ग्वार सीड की बुआई 23.84 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 26.80 लाख हेक्टेयर से कम तो है लेकिन उत्पादक मंडियों में बकाया स्टॉक भी ज्यादा है, साथ ही निर्यात सौदे कम हो रहे हैं। गुजरात में ग्वार सीड की बुआई 1.09 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल के 1.05 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।................. आर एस राणा
18 अगस्त 2020
स्टॉकिस्टों की सक्रियता से ग्वार सीड और गम में तेजी का रख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें