कुल पेज दृश्य

08 अगस्त 2020

खरीफ फसलों की बुआई 10 फीसदी आगे, धान के साथ तिलहन के रकबे में ज्यादा बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में धान और तिलहन की बुआई में हुई बढ़ोतरी फसलों का रकबा 10 फीसदी बढ़कर 965.55 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल इस अवधि में खरीफ
फसलों की बुआई 877.52 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई 17.36 फीसदी बढ़कर 321.79 लाख हेक्टेयर में हो गई है। जबकि पिछले साल इस अवधि में 274.19 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई ही हो पाई हुई थी। सामान्यत: धान की रोपाई खरीफ सीजन में 397.29 लाख हेक्टेयर में होती है।
खरीफ तिलहन की बुआई में 15.5 फीसदी की वृद्धि हुई है तथ चालू खरीफ में तिलहनी फसलों की बुआई बढ़कर 181.20 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की इस अवधि के 156.88 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। तिलहन में सबसे ज्यादा बुआई मूंगफली की बढ़ी है, चालू खरीफ में 47.29 लाख हेक्टेयर में रिकॉर्ड मूंगफली की बुआई हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 43.94 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल इस अवधि में 32.86 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई हो सकी थी। बाजार में अच्छा भाव मिलने और ऊंचे न्यूनतम समर्थन मूल्य को देखकर गुजरात और राजस्थान समेत कई अहम राज्यों के किसानों ने इसकी खेती को तरजीह दी है।
सोयाबीन का रकबा पिछले साल के मुकाबले 7.49 फीसदी बढ़कर 118.07 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है जो​कि 110.32 लाख हेक्टेयर के सामान्य रकबे से भी ज्यादा है। पिछले साल इस अवधि में 109.84 लाख हेक्टेयर में सोबाबीन की बुआई हुई थी। तिल की बोआई भी पिछले साल के 10.94 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 6.68 फीसदी बढ़कर 11.67 लाख हेक्टेयर में हुई है। कैस्टर की बुआई 2.76 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।
खरीफ दलहन की खेती पिछले साल के 114.77 लाख हेक्टेयर से 4.20 फीसदी बढ़कर 119.59 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, हालांकि यह सामान्य क्षेत्रफल 128.88 लाख हेक्टेयर से अभी पीछे है। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई बढ़कर 42.50 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 5.63 फीसदी ज्यादा है, पिछले साल इस समय तक 40.23 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई हुई थी। मूंग की खेती सबसे ज्यादा 16.66 फीसदी बढ़ी है। देश में 32.13 लाख हेक्टेयर में मूंग की बुआई हुई है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 27.54 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई हो सकी थी। उड़द की बुआई पिछले साल से 6.63 फीसदी बढ़कर 34.55 लाख हेक्टेयर में हुई है, सामान्यत: 35.53 लाख हेक्टेयर में उड़द की बुआई होती है।
कपास के रकबे में भी 4.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा को छोड़कर कमोवेश सभी राज्यों में इसकी खेती बढ़ी है। अब तक कुल 123.64 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 118.73 लाख हेक्टेयर कपास की बुआई हो पाई थी। मक्का, ज्वार और बाजरा समेत मोटे अनाजों की खेती भी पिछले साल से 3.66 फीसदी बढ़कर 160.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी गई है, जिसमें 14.04 लाख हेक्टेयर में ज्वार, 61.75 लाख हेक्टेयर में बाजरा और 75.88 लाख हेक्टेयर में मक्के की बुआई हुई है। ............... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: