आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लाइन से हरियाणा की मंडियों में नए पूसा 1,509 धान की आवक बढ़ने लगी है तथा आगे मौसम साफ होने पर आवक का दबाव बनेगा, जिससे इनकी कीमतों में नरमी ही आने का अनुमान है। हरियाणा की करनाल और नरेला मंडी में नए पूसा 1,509 धान के भाव 2,000 से 2,050 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
करनाल मंडी के धान कारोबारी के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश लाइन से नए धान की आवक कम हो रही है तथा नए मालों में 20 से 22 फीसदी की नमी है। आगे मौसम साफ होने पर इसकी आवक और बढ़ेगी। हरियाणा एवं पंजाब में नए पूसा 1,509 धान की आवक सितंबर में बनेगी तथा अक्टूबर में परमल धान एवं नवंबर में पूसा 1,121 की आवक बढ़ेगी। परमल धान की सरकारी खरीद पंजाब और हरियाणा की मंडियों में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) करेगी। केंद्र सरकार ने कॉमन ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,868 रुपये और ग्रेड ए धान का एमएसपी 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
धान की रोपाई चालू खरीफ में 14.05 फीसदी बढ़कर 351.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी रोपाई केवल 308.51 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। चालू सीजन में धान का उत्पादन अनुमान ज्यादा है, जबकि आगे नई फसल की दैनिक आवक बढ़ेगी, इसलिए उत्पादक मंडियों में आगे की कीमतों में नरमी ही आने का अनुमान है। जानकारों के अनुसार पूसा 1,121 नए धान का भाव मंडियों में 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे खुलेगा। करनाल मंडी में सोमवार को पूसा 1,121 धान का भाव 3,150 से 3,200 रुपये और सेला चावल का 5,300 से 5,350 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
?एपीडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल, मई में 7.84 लाख टन बासमती चावल का और 11.13 लाख टन गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में क्रमश: 8.64 और 7.30 लाख टन का निर्यात हुआ था। ............ आर एस राणा
17 अगस्त 2020
उत्तर प्रदेश लाईन से नए पूसा 1,509 धान की आवक बढ़ी, भाव में मंदे की उम्मीद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें