आर एस राणा
नई दिल्ली। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में नई मूंग की आवक शुरू हो गई है, हालांकि नए मालों में नमी की मात्रा ज्यादा है। मध्य प्रदेश की हरदा मंडी में 4,000 से 6,620 रुपये प्रति क्विंटल के व्यापार हुए तथा आवक करीब 4,000 से 5,000 बोरी की हुई। केकड़ी में 500 बोरी की आवक हुई तथा भाव 5,800 से 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
कर्नाटक की गडक मंडी में नई मूंग की आवक 6,000 से 7,000 बोरी की हो रही है जबकि भाव 6,000 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राज्य की गुलबर्गा मंडी में नई मूंग की आवक 2,000 बोरी की और भाव 5,500 से 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे। महाराष्ट्र की अहमदनगर मंडी में नई मूंग की आवक 6,000 से 7,000 बोरी की हुई तथा भाव 5,000 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार रहे।
अगले महीने बढ़ेगी नई फसल की आवक
नई खरीफ मूंग की आवक सितंबर के आरंभ में शुरू होती है, जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र की कुछ मंडियों में मध्य अगस्त से ही इसकी आवक शुरू हो गई थी। हालांकि नए मालों में नमी की मात्रा ज्यादा है और बारिश होने की वजह से क्वालिटी पर भी असर पड़ा है। व्यापारियों के अनुसार मौसम साफ होने के बाद आगे नई फसल की आवक बढ़ेगी, तथा चालू खरीफ में बुआई में बढ़ोतरी हुई है जिससे उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। इसलिए आगे इसकी कीमतों में गिरावट ही आने का अनुमान है।
मूंग की बुआई बढ़ने से उत्पादन अनुमान ज्यादा
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंग की बुआई 34 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 29.79 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। सामान्यत: खरीफ सीजन में मूंग की बुआई 30.48 लाख हेक्टेयर में ही होती है। प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में मूंग की बुआई 20.35 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 18.20 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। अन्य राज्यों महाराष्ट्र में 3.84 और कर्नाटक में 3.85 तथा 1.57 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई हुई है।
पिछले साल खरीफ में उत्पादन हुआ था ज्यादा
मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2019-20 खरीफ सीजन में मूंग का उत्पादन 17.9 लाख टन का हुआ था जबकि इसके पिछले साल इसका उत्पादन 17.8 लाख टन का ही हुआ था। .......... आर एस राणा
25 अगस्त 2020
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में नई मूंग की आवक शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें