आर एस राणा
दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण अप्रैल, मई में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में कमी आई थी, लेकिन जुलाई में इनके आयात में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जुलाई में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात बढ़कर 15,17,350 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जुलाई में 13,47,882 टन का आयायत हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2019-20 (जुलाई-19 से अक्टूबर-20) के पहले 9 महीनों नवंबर से जुलाई के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 11 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 95,69,336 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 108,03,777 टन का आयात हुआ था।
लॉकडाउन में छूट मिलने और होटल तथा रेस्त्रां में गतिविधियां सुधरने से खाने के तेलों की मांग सुधरी है। जिसका असर देश में खाद्य तेलों के आयात पर दिखा है। जुलाई के दौरान 8,24,078 टन पाम तेल की आयात हुआ है। सोया तेल के आयात में जुलाई में 52 फीसदी की बढ़ोतरी होकर 4,84,525 टन का आयात हुआ है। वहीं सूरजमुखी तेल का आयात पिछले साल जुलाई के मुकाबले 4 फीसदी बढ़कर 2,08,747 टन पर पहुंच गया। जून के मुकाबले जुलाई में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी भी आई है। भारतीय बंदरगाह पर जुलाई में आरबीडी पॉमोलीन का भाव बढ़कर 675 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जून में इसका भाव 639 डॉलर प्रति था। इसी तरह से पॉम तेल का भाव 629 डॉलर से बढ़कर 660 डॉलर और क्रुड सोया तेल का भाव 730 डॉलर से बढ़कर 771 डॉलर प्रति टन हो गया।.................. आर एस राणा
14 अगस्त 2020
जुलाई में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 13 फीसदी बढ़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें