आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में 14 अगस्त तक फसलों की बुआई बढ़कर 1,015 लाख हेक्टेयर को पार कर चुकी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ की प्रमुफ फसल धान की रोपाई से लेकर दलहन, तिलहन और मोटे अनाजों की बुआई आगे चल रही है जबकि तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन, मूंगफली एवं कपास की बुआई चालू खरीफ मेें सामान्य क्षेत्रफल से भी ज्यादा हुआ है।
मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में कुल बुआई का आकड़ा 1,015 लाख हेक्टेयर को पार कर चुका है जबकि पिछले खरीफ की समान अवधि में इनकी बुआई 935.70 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।
दालों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 2.07 फीसदी बढ़कर 124.01 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई पिछले साल की तुलना में 3.08 फीसदी बढ़कर 43.63 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 42.32 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। इसी तरह से उड़द की बुआई बढ़कर 35.62 लाख हेक्टेयर में और मूंग की बुआई 32.92 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 33.74 एवं 29.03 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
धान और मोटे अनाज की बुआई ज्यादा
खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में 14.05 फीसदी बढ़कर 351.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी रोपाई केवल 308.51 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से मोटे अनाजों की बुआई चालू खरीफ में 3.60 फीसदी बढ़कर 168.12 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई केवल 162.28 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई 14.53 और बाजरा की 65.16 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 14.57 और 62.66 लाख हेक्टेयर में हुई थी। मक्का की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 77.78 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल के 76.83 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। रागी की बुआई भी बढ़कर चालू खरीफ में 6.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल 4.67 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।
मूंगफली और सोयाबीन की बुआई सामान्य क्षेत्रफल से भी ज्यादा
तिलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 14.41 फीसदी बढ़कर 187.14 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 163.57 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। तिलहन की प्रमुख सोयाबीन की बुआई 118.99 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि सामान्य क्षेत्रफल 110.32 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा है। पिछले साल इस समय तक सोयाबीन की बुआई 111.46 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी। मूंगफली की बुआई बढ़कर 49.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 35.01 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सामान्यत: मूंगफली की बुआई 41.41 लाख हेक्टेयर में ही होती है। केस्टर सीड की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 4.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल के 3.83 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
कपास की बुआई में 3.20 फीसदी की बढ़ोतरी
गन्ने की बुआई चालू सीजन में 52.02 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल के 51.40 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। कपास की बुआई चालू खरीफ में 3.20 फीसदी बढ़कर 125.48 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 121.58 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सामान्यत: कपास की बुआई 120.97 लाख हेक्टेयर में होती है। ..............आर एस राणा
15 अगस्त 2020
खरीफ की बुआई का आकड़ा 1,015 लाख हेक्टेयर के पार, सोयाबीन और कपास की सामान्य से ज्यादा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें