कुल पेज दृश्य

12 अगस्त 2020

केरल में 1,000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में इलायची की फसल को नुकसान

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारी बारिश और कई इलाकों में चट्टान खिसकने से केरल में करीब 1,040 हेक्टेयर में इलायची की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे इलायची के उत्पादन में गिरावट आ सकती है। देश में इलायची के कुल उत्पादन में केरल की हिस्सेदारी 70 फीसदी से अधिक है जबकि अन्य राज्यों कर्नाटक की हिस्सेदारी 20 फीसदी एवं तमिलनाडु की 10 फीसदी है।
केरल के कृषि विभाग के मुताबिक प्रारंभिक आंकलन के मुताबिक पूरे राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से फसलों को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान एर्नाकुलम, तिरुअनंतपुरम, इडुक्की, कोझिकोड और अलाप्पुझा जिलों को हुआ है जहां करीब 1,039.9 हेक्टेयर में इलायची की फसल बर्बाद हो गई है।
देश में इस साल करीब 23,000 टन इलायची के उत्पादन का अनुमान था, लेकिन फसल के बर्बाद होने से अब इसमें कमी आ सकती है। जानकारों का कहना है कि उत्पादन में करीब 15-20 फीसदी की कमी आने का अनुमान है, वहीं इलायची की क्वालिटी पर भी असर पड़ने की आशंका है।....... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: