कुल पेज दृश्य

01 अक्टूबर 2012

मंत्रालय को 245 लाख टन चीनी उत्पादन की उम्मीद

खाद्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर अक्टूबर 2012 से शुरू होने वाले नए सीजन में मोटे तौर पर 242-245 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। हालांकि सूत्रों ने कहा, अगले हफ्ते गन्ना आयुक्तों की औपचारिक बैठक होने वाली है और इसके बाद ही आंकड़ों को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि खरीफ सीजन के आखिर में मॉनसून के सुधार को देखते हुए चीनी के उत्पादन में मामूली सुधार हो सकता है, लेकिन यह 245 लाख टन के पार शायद ही जा पाएगा। गन्ने का रकबा करीब 52.88 लाख हेक्टेयर रहने का अनुमान है और पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक गन्ने का उत्पादन करीब 342 लाख टन रहेगा, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: