कुल पेज दृश्य

25 अक्टूबर 2012

महंगाई का रोना, आया कम कैरेट का सोना

धनतेरस और दीवाली नजदीक आते ही आभूषण कारोबारियों के चेहरे खिल जाते हैं, लेकिन महंगाई ने इस बार उन्हें बेनूर कर दिया है। सोना सस्ता हो रहा है, लेकिन महंगाई के कारण ग्राहक दुकानों पर फटकने को तैयार नहीं हैं। इसलिए कारोबारी कम वजन का सोना और कम कैरेट के सिक्के देने के लिए भी तैयार हो गए हैं। अक्टूबर की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,795.55 डॉलर प्रति औंस था, जो 23 अक्टूबर को 1,710 डॉलर रह गया। देसी बाजार में भी सोना इस दौरान 32,200 रुपये से गिरकर 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी महीने भर में करीब 3,000 रुपये गिरकर 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन कहते हैं कि सोने-चांदी के भाव पहुंच से बाहर होने और महंगाई बढऩे के कारण बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। फिर भी जैन को धनतेरस और दीवाली के कारण अगले 15 दिन में बाजार गुलजार होने की उम्मीद है। अलबत्ता ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रमुख कंपनियां रिद्घिसिद्घि बुलियंस और फिनकर्व बुलियन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुलियन इंडिया पर थोक भाव में सोना-चांदी बेच रही हैं। रिद्घिसिद्घि बुलियंस के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने बताया कि इसमें 1 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम वजन की सोने की छड़ें ग्राहक खरीद सकते हैं। चांदी की छड़ें 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम वजन में मिलेंगी। दिलचस्प है कि कंपनी इसमें 300 रुपये का सोना भी ग्राहकों को बेच रही है और उसे मुफ्त में ग्राहकों के घर तक पहुंचा रही है। इसमें ब्रोकरेज और खाता शुल्क भी नहीं वसूला जा रहा है। ग्राहकों की जेब हल्की देखकर कारोबारी कम कैरेट के सिक्के और आभूषण भी बेचने लगे हैं। ऐसे सिक्के बेचने वाले नाइन डायमंड के निदेशक संजय शाह कहते हैं, 'सोना बहुत महंगा है। यही देखकर हमने 8, 10, 12, 15 और 16 कैरेट के सिक्के उतारे हैं। धनतेरस और दीवाली पर लोग 1 सिक्का जरूर खरीदना चाहते हैं और इस योजना को वे हाथोहाथ ले रहे हैं।' बाजार में छूट भी मिल रही है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल डाक विभाग के साथ सिक्कों पर 7 फीसदी छूट दे रहा है। ये सिक्के डाकघरों में बिक रहे हैं। जानकारों के मुताबिक ऐसी कई दूसरी योजनाएं भी बाजार में हैं और खरीदारी से पहले ग्राहकों को उनकी टोह ले लेनी चाहिए। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: