15 अक्टूबर 2012
सरकार मुक्त चीनी निर्यात नीति जारी रखेगी : थॉमस
खाद्य मंत्री के वी थामस ने कहा है कि सरकार इस महीने से शुरू होने वाले चालू विपणन वर्ष 2012-13 में मुक्त चीनी निर्यात नीति जारी रखेगी। इस वक्त चीनी उत्पादन, घरेलू मांग से अधिक होने की उम्मीद दिख रही है। इन्हीं कयासों के बीच थॉमस ने यह बात कही। इस साल मई में केवल सितंबर तक चीनी निर्यात को ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत रखा गया था।
कृषि मंत्री शरद पवार के साथ चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त बनाने के संदर्भ में रंगराजन समिति की रिपोर्ट सहित चीनी क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद थॉमस ने बताया, 'हमने ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत चीनी निर्यात की सीमा एक और वर्ष बढ़ाने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि उनकी और कृषि मंत्री में सहमति बनी है कि सरकार 'कभी निर्यात करने और कभी नहीं करने' की व्यापार नीति को नहीं अपनाएगी।
चीनी उत्पादन अनुमान के बारे में उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय के अनुसार 2012-13 (अक्टूबर से नवंबर) के विपणन वर्ष में उत्पादन 2.3 से 2.35 करोड़ टन रहेगा जो इसके पिछले वर्ष में करीब 2.6 करोड़ टन था। देश में चीनी की वार्षिक घरेलू मांग 2.2 करोड़ टन है। भारत दुनिया में चीनी का विशालतम उत्पादक और सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। भारत ने पिछले विपणन वर्ष में करीब 35 लाख टन चीनी का निर्यात किया। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें