22 अक्तूबर 2012
महंगाई बिगाड़ेगी त्योहारी बजट
सरकारी आंकड़े महंगाई में कमी की बात चाहे कह रहे हैं, लेकिन दशहरा और दीवाली पर रसोई का बजट महंगाई से चौपट होना लगभग तय है। त्योहारों के लिए थोक बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है और कीमतों की बेल भी चढऩे लगी है। चीनी और मेवे से लेकर खोये और चने पर महंगाई सवार है, केवल खाद्य तेल राहत दिला रहे हैं, जिनके दाम दीवाली तक बढऩे की संभावना नहीं है।
दीवाली पर आपकी जेब सबसे ज्यादा मिठाई काटेगी क्योंकि चीनी पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी महंगी है। चीनी विक्रेता कंपनी एसएनबी एंटरप्राइजेज के मालिक सुधीर भालोटिया ने बताया कि दिल्ली में त्योहारी मांग के कारण चार-पांच दिन में ही चीनी 100 रुपये चढ़कर 3,800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। दीवाली तक इसमें 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी और आ सकती है।
मेवे भी डॉलर की मजबूती से उछल रहे हैं। मेवा कारोबारी ऋषि कुमार मंगला ने बताया कि मेवों का आयात महंगा हो रहा है। इसलिए बादाम 40 रुपये महंगा होकर 470 से 550 रुपये और काजू भी इतना ही उछलकर 560 से 800 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें