25 अक्टूबर 2012
धनतेरस के लिए सोने की बुकिंग
कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते उपभोक्ताओं ने वायदा अनुबंध में सोने व चांदी की बड़ी मात्रा की बुकिंग की है और इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों शामिल है। फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी द्वारा प्रवर्तित नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड में पिछले एक महीने में करीब 2 टन सोने व 25 टन चांदी की बुकिंग हुई है। बुकिंग कराने वाले ज्यादातर खुदरा निवेशक हैं और ये तत्काल डिलिवरी नहीं लेते।
एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा ने कहा, डीमैट में सर्राफे रखने वाले ग्राहकों की तरफ से हमें धनतेरस (दीवाली से पहले) पर डिलिवरी देने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की तरफ से ऑर्डरों की बाढ़ आ गई है, जो अपने खाते में छोटी-छोटी खरीद करते हैं ताकि उचित वक्त पर डिलिवरी योग्य मात्रा उनके पास उपलब्ध हो जाए। सोने की न्यूनतम डिलिवरी योग्य मात्रा 8 ग्राम तय की गई है जबकि चांदी के मामले में यह 1 किलोग्राम है।
पिछले एक महीने में एक्सचेंज को खुदरा व वैयक्तिक कारोबारियों की तरफ से करीब 20,000 अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इससे पता चलता है कि निवेशक रुपये में उतारचढ़ाव व वैश्विक कीमतों में नरमी का फायदा उठाने के लिए आगे आए हैं, जिसकी वजह से भारत में कीमतें नियंत्रित हैं। फिलहाल ऑर्डर पिछले साल के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है।
भारत में धनतेरस के दिन कीमती धातुओं की खरीद शुभ मानी जाती है। ऐसे में हर कोई इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना चाहता है। सिन्हा ने कहा, उपभोक्ताओं को लगता है कि दीवाली के दौरान सर्राफे की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंचेंगी, ऐसे में वे उस समय इसकी डिलिवरी लेने के लिए अग्रिम बुकिंग कर चुके हैं। ताजा बुकिंग के साथ एनएसईएल के पास सोने व चांदी की कुल होल्डिंग क्रमश: 12 व 230 टन हो चुकी है।
ऐसा ही रुख हाजिर बाजार में भी देखा जा रहा है। आभूषण के खुदरा विक्रेताओं के यहां भी धनतेरस पर डिलिवरी के लिए बुकिंग हुई है। शहर के एक कारोबारी पुष्पक बुलियन ने पिछले हफ्ते बिक्री में 20 फीसदी की उछाल दर्ज की है। सोमवार को भी वहां बिक्री में उछाल आई क्योंकि खुदरा निवेशकों ने ऊंची कीमतों की आस में सोने-चांदी की बुकिंग की।
पिछले कुछ सालों में सोने-चांदी की कीमतों के रुख को देखते हुए ग्राहकों को मौजूदा कीमतों पर दांव लगाना सुरक्षित लग रहा है। पुष्पक बुलियन के निदेशक केतन श्रॉफ ने कहा, इसी वजह से ग्राहक धनतेरस पर डिलिवरी लेने के लिए सोने की बुकिंग कर रहे हैं। इस बीच, सोने की कीमतें 12 सितंबर से अब तक 3.72 फीसदी टूट चुकी हैं। 12 सितंबर को ही अमेरिका में क्यूई-3 का ऐलान हुआ था। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें