27 अक्टूबर 2012
कमोडिटी एक्सचेंजों में वायदा कारोबार 4.5 फीसदी घटा
सोने व चांदी में वायदा कारोबार 28 फीसदी घटकर 43.75 लाख करोड़ रुपये रह गया
देश के कमोडिटी एक्सचेंजों में कुल वायदा कारोबार चालू वित्त वर्ष 2012-13 में 15 अक्टूबर तक 4.5 फीसदी गिरकर 94.72 लाख करोड़ रुपये रह गया। फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) के अनुसार सोने व चांदी में निवेशकों की दिलचस्पी घटने के कारण वायदा कारोबार में कमी आई है। पिछले साल अप्रैल से 15 अक्टूबर के बीच कुल 99.18 लाख करोड़ रुपये क कारोबार हुआ था।
एफएमसी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साढ़े छह माह के दौरान बुलियन कमोडिटी का कुल वायदा कारोबार 28 फीसदी घटकर 43.75 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल समान अवधि में 60.36 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। लेकिन बुलियन को छोड़कर बाकी सभी कमोडिटी के वायदा कारोबार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एनर्जी कमोडिटी जैसे क्रूड ऑयल में कारोबार 42 फीसदी बढ़कर 20.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल समान अवधि में 14.61 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। बेस मेटल्स जैसे कॉपर में 23 कारोबार 17.29 लाख करोड़ रुपये हो गया।
जबकि पिछले साल इस दौरान 14.10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। एग्री कमोडिटी का कारोबार 28 फीसदी घटकर 12.88 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल अप्रैल से 15 अक्टूबर के बीच 10.09 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। वायदा कारोबार में आ रही कमी पर एफएमसी के चेयरमैन रमेश अभिषेक ने हाल में कहा था कि वह कारोबार में कमी पर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्हें मुख्य चिंता वायदा कारोबार की क्वालिटी को लेकर है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें