19 अक्तूबर 2012
व्हाइट शुगर पर ड्यूटी बढ़ाने और रॉ पर हटाने का विचार
नई दिल्ली केंद्र सरकार व्हाइट शुगर पर आयात शुल्क बढ़ाकर दोगुना यानि 20 फीसदी कर सकती है और रॉ शुगर पर लगने वाला 10 फीसदी शुल्क हटा सकती है। केंद्रीय खाद्य मंत्री के. वी. थॉमस के अनुसार घरेलू चीनी मिलों को विदेश से आयातित व्हाइट शुगर (तैयार चीनी) से बचाने के लिए यह कदम उठाने पर विचार कर रही है।
इस समय इन दोनों किस्मों की चीनी पर एक समान 10 फीसदी आयात शुल्क लगता है। व्हाइट शुगर पर ड्यूटी बढ़ाने के लिए उद्योग मांग कर रहा था। रॉ शुगर से आयात शुल्क हटाने से मिलों को रिफाइनिंग का काम मिल जाएगा। सस्ती व्हाइट शुगर आयात होने से घरेलू मिलों को इससे सीधे टक्कर मिल रही थी।
थॉमस ने कहा कि इसके बारे में फैसला कैबिनेट द्वारा किया जाएगा। लेकिन इससे पहले कृषि और वाणिज्य मंत्रालय से परामर्श किया जाएगा। थॉमस ने संवाददाताओं को बताया कि अगले 10-15 दिनों के भीतर कैबिनेट इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। इस साल मानसून कमजोर रहने से गन्ना और चीनी का उत्पादन घटने की संभावना से भारतीय मिलों ने पाकिस्तान से 5,000 टन चीनी आयात के सौदे किए थे। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें