23 अक्तूबर 2012
बढ़ती मांग से 10 फीसदी चढ़ गए सोयाबीन के दाम
स्टॉकिस्ट व तेल मिल वालों ने निचले स्तर से सोयाबीन की खरीद तेज कर दी है, जिससे सोयाबीन के दाम चढऩे लगे हैं। आवक घटने से भी कीमतों में तेजी को बल मिला है। सप्ताह भर में सोयाबीन 10 फीसदी से ज्यादा महंगी हो चुकी हैं। सोपा के संयोजक राजेश अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों में सोयाबीन के दाम गिरकर 2,900-2,950 रुपये प्रति क्विंटल के निचले स्तर तक चले गए थे, जिससे आवक में कमी आई है। इसके बाद सोयाबीन 300 रुपये चढ़कर 3,200- 3,250 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच चुका है। कमोडिटीइनसाइटडॉटकॉम के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक प्रशांत कपूर कहते हैं कि सोयाबीन के दाम अचानक गिरने और नवरात्रों की वजह से मंडियों में आवक 8 लाख की बजाय 5 से 6 लाख बोरी (100 किलोग्राम) हो रही है। इसके अलावा निचले स्तर पर खरीद भी बढ़ी है। इंडियाबुल्स कमोडिटी लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष (शोध) बदरुद्दीन बताते हैं कि इस माह 20 तारीख तक मलयेशिया से पाम तेल का निर्यात 24 फीसदी बढ़ा है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें