13 अक्तूबर 2012
कोल्ड स्टोर से खाली करने में जुटे आलू किसान
आलू का कोल्ड स्टोर सीजन इसी महीने खत्म होने को है, लेकिन स्टोर में अभी 40 फीसदी आलू बचा हुआ है, जिसे तेजी से मंडी में पहुंचाया जा रहा है। आवक बढऩे से आलू के वायदा भाव 18 फीसदी और थोक भाव 12 फीसदी लुढ़क चुके हैं, लेकिन खुदरा बाजार में आलू अब भी 20 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब बिक रहा है।
दिल्ली में आलू के थोक भाव 150 रुपये गिरकर 700 से 1,100 रुपये प्रति क्विंटल और उत्तर प्रदेश में 500 से 800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 17 जुलाई को 1,538 रुपये तक पहुंचने वाला आलू अक्टूबर अनुबंध गिरकर 987 रुपये प्रति क्विंटल ही रह गया।
आजादपुर आलू-प्याज कारोबारी संघ के अध्यक्ष त्रिलोकचंद शर्मा के मुताबिक इस साल भाव तेज रहने के कारण कारोबारियों और किसानों ने कोल्ड स्टोर से आलू धीमे निकाला। अब आलू बचा रह गया है और पंजाब से इस बार नई फसल समय पर आने की संभावना है। इसलिए किसान घबरा गए हैं। आजादपुर मंडी में रोजाना आलू के 60 ट्रक आ रहे थे, जिनकी संख्या अब 100 हो गई है, जिससे भाव 150 रुपये प्रति क्विंटल गिर गए। उत्तर प्रदेश के किसान बटुकनारायण के मुताबिक कोल्ड स्टोर संचालकों के साथ करार 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा है, जिसके कारण आलू जल्दी निकाला जा रहा है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन कोल्ड स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप ने बताया कि बचा हुआ 40 फीसदी आलू इस महीने के आखिर तक निकालना होगा। हालांकि सरकार ने इसके लिए मियाद 30 नवंबर मुकर्रर कर दी है, लेकिन किसानों को अतिरिक्त किराया देना होगा। शर्मा के मुताबिक लंबे समय तक स्टोर में रहने से आलू मुलायम पड़कर खराब हो जाएगा। इसीलिए इसे निकालना ही बेहतर है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें