09 अक्तूबर 2012
यूपी व महाराष्ट्र की फ्लोर मिलों को सबसे ज्यादा गेहूं
आर.एस. राणा नई दिल्ल
निविदा के माध्यम से सरकारी गेहूं की बिक्री इसी हफ्ते से
खाद्य मंत्रालय ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत सबसे ज्यादा गेहूं का आवंटन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की रोलर फ्लोर मिलों के लिए किया है। उत्तर प्रदेश की फ्लोर मिलों को 123,240 टन और महाराष्ट्र की फ्लोर मिलों को 69,389 टन गेहूं का आवंटन किया है।
इस गेहूं की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,285 रुपये प्रति क्विंटल में परिवहन लागत (लुधियाना से राज्य की राजधानी) के आधार पर जोड़कर की जाएगी।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि गेहूं की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने ओएमएसएस के तहत और 7,38,600 टन गेहूं का आवंटन कर दिया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) चालू सप्ताह में इसकी बिक्री निविदा के माध्यम से शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा आवंटन उत्तर प्रदेश की रोलर फ्लोर मिलों को 123,240 टन का किया गया है।
इसके अलावा, महाराष्ट्र की मिलों को 79,389 टन, बिहार की मिलों को 64,098 टन, आंध्र प्रदेश की मिलों को 52,280 टन, मध्य प्रदेश की मिलों को 44,828 टन, राजस्थान की मिलों को 42,372 टन और तमिलनाडु की मिलों को 44,545 टन गेहूं का आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि चालू सप्ताह में एफसीआई इसकी बिक्री निविदा के माध्यम से शुरू कर देगी। इसके बिक्री भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली की रोलर फ्लोर मिलों के लिए निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,328 रुपये, हरियाणा की मिलों के लिए 1,445 रुपये, पंजाब की मिलों के लिए 1,483 रुपये, उत्तर प्रदेश की मिलों के लिए 1,403 रुपये और राजस्थान की मिलों के लिए 1,358 रुपये प्रति क्विंटल होगा। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसके बिक्री एमएसपी में खरीद खर्च जोड़कर के आधार पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 19 जून को ओएमएसएस के तहत 30 लाख टन गेहूं की बिक्री करने का फैसला किया था। ऐसे में कुल 33 लाख टन गेहूं में 26 लाख टन गेहूं का आंवटन जुलाई से सितंबर के दौरान किया जा चुका है। बाकी बचे हुए 7,38,600 टन का आवंटन कर दिया है। केंद्रीय पूल में पहली अक्टूबर को 431.53 लाख टन गेहूं का रिकॉर्ड स्टॉक जमा है। वर्ष 2011-12 में देश में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन 939 लाख टन का हुआ था। जिसकी वजह से रबी विपणन सीजन 2012-13 में एमएसपी पर गेहूं की खरीद भी 380.23 लाख टन की हुई थी।
(Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें