कुल पेज दृश्य

15 अक्टूबर 2012

सोने की तस्करी रोकने के लिए डीआरआई सतर्क

आगामी त्योहारी सीजन में सोने की तस्करी बढऩे की आशंका के चलते डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने देशभर में सराफा कारोबारियों पर नजरें गड़ा दी हैं। डीआरआई ने सोना आयात के सभी प्रमुख सौदों पर निगरानी करने के लिए देशभर में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। लैंड और एयर कस्टम अधिकारी तस्करी रोकने के लिए मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाली खेपों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। एक डीआरआई अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले सोने की तस्करी बढ़ सकती है। हमने सभी फील्ड अधिकारियों को सराफा व्यापारियों की खेपों और सौदों की जांच बढ़ाकर दोगुनी करने का निर्देश दिया गया है। कस्टम विभाग के विदेश में इंटेलीजेंस नेटवर्क ने भी संभावित तस्करी रोकने के लिए कड़ी नजर रखने की सलाह दी है। बस व रेलवे स्टेशनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सोने का अवैध कारोबार रोका जा सके। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: