09 अक्टूबर 2012
देश में बादाम का आयात बढऩे का अनुमान
इस साल भारत में बादाम का आयात 7.2 फीसदी बढ़कर 80,000 टन तक पहुंच सकता है। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के अनुसार भारत में बादाम की खपत बढऩे के कारण आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है।
यूएसडीए के अनुसार पिछले मार्केटिंग वर्ष 2011-12 (अगस्त-जुलाई) के दौरान 74,600 टन बादाम का आयात किया गया था।
यूएसडीए ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय बाजार की स्थिति सामान्य रहने पर नए मार्केटिंग वर्ष 2012-13 में कुल आयात 7.2 फीसदी बढ़ सकता है। भारत बादाम के मामले में आयात पर ज्यादा निर्भर है।
भारत में सिर्फ 1,100-1,200 टन बादाम का उत्पादन होता है जबकि बादाम की मांग लगातार बढ़ रही है। इस साल करीब 75,000 टन मांग रहने का अनुमान है। भारत के कुल आयात में से 72 फीसदी सप्लाई अमेरिका से ही आती है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, चीन, अफगानिस्तान, ईरान और सीरिया से भी बादाम का आयात होता है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें