कुल पेज दृश्य

15 अक्टूबर 2012

गेहूं किसानों के लिए 100 रुपये बोनस!

कृषि मंत्रालय ने रबी विपणन सीजन 2013-14 के लिए गेहूं किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल बतौर बोनस देने की सिफारिश की है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने केंद्रीय पूल में बंपर स्टॉक का हवाला देते हुए आगामी रबी विपणन सीजन के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 1,285 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बनाए रखने की सिफारिश की है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीज, खाद, डीजल और कीटनाशकों की कीमतों में पिछले एक साल में लगभग 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से चालू रबी सीजन में गेहूं किसानों की उत्पादन लागत बढऩा तय है। इसलिए कृषि मंत्रालय ने आगामी रबी विपणन सीजन के लिए गेहूं किसानों को 1,285 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की सिफारिश की है। हालांकि एमएसपी पर अंतिम फैसला कैबिनेट कमेटी को करना है। उम्मीद है आगामी सप्ताह में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएसीपी ने पहली अप्रैल 2013 से शुरू होने वाले रबी विपणन सीजन के लिए गेहूं के एमएसपी को 1,285 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बनाए रखने की सिफारिश की है। सीएसीपी का तर्क है कि केंद्रीय पूल में गेहूं का बंपर स्टॉक मौजूद है। सीएसीपी ने अपनी सिफारिश में कहा है कि अगर सरकार गेहूं के निर्यात पर रोक लगाती है तो उस स्थिति में किसानों को एमएसपी पर 10' बोनस दिया जा सकता है। सीएसीपी ने गेहूं के साथ ही जौ के एमएसपी को भी 980 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बनाए रखने की सिफारिश की है। सीएसीपी के अनुसार जौ का स्टॉक भी ज्यादा है। इसके बारे में यही सिफारिश की गई है कि अगर सरकार जौ के निर्यात पर रोक लगाए तो उस स्थिति में किसानों को 10 फीसदी बोनस दिया जाए। सीएसीपी ने अन्य रबी फसलों में चने के एमएसपी को 2,800 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये, मसूर के एमएसपी को 2,800 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये, सरसों के एमएसपी को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये तथा सनफ्लावर के एमएसपी को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 2,800 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। केंद्रीय पूल में पहली अक्टूबर को 431.53 लाख टन गेहूं का स्टॉक मौजूद था जो तय बफर मानकों के मुकाबले ज्यादा है। वर्ष 2011-12 में देश में रिकॉर्ड 939 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था, जबकि रबी विपणन सीजन 2012-13 में एमएसपी पर 380.23 लाख टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई थी। वर्ष 2012-13 में कृषि मंत्रालय ने 866 लाख टन गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: