11 अक्तूबर 2012
सरकार चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाएगी
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में चीनी की भरमार से बचने के लिए सरकार साफ चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर रही है तथा अगले तीन महीनों के लिए कच्ची चीनी पर शुल्क को १० प्रतिशत रखने का विचार कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि मौजूदा समय में साफ और कच्ची चीनी पर आयात शुल्क १० प्रतिशत है। हम एक प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। हालांकि कच्ची आयात शुल्क कम से कम अगले तीन महीने के लिए रहेगा, ताकि बड़े पैमाने पर आयात से बचा जा सके। उनका कहना है कि इस मसले पर अंतिम पैâसला वित्त मंत्रालय का होगा। साफ चीनी पर आयात शुल्क में वृद्धि जरूरी है, क्योंकि बड़े पैमाने पर आयात होने से घरेलू कीमतें काफी कम हो सकती हैं, जिससे भारतीय चीनी मिलों का र्मािजन (लाभ) प्रभावित होगा और इससे किसानों के गन्ना बकाये का भुगतान प्रभावित होगा। वर्तमान में साफ चीनी का आयात पड़ोसी देश पाकिस्तान से हो रहा है क्योंकि भारत में कीमतें अधिक हैं। इस साल भारत में अनुमानत: २.६ करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ जो २.२ करोड़ टन की वाषिर्वâ मांग से अधिक है। (Loktej)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें