कुल पेज दृश्य

2116470

09 अक्टूबर 2012

सोच-समझकर हो कृषि भूमि का अधिग्रहण: पवार

कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि सरकार को उद्योग लगाने और आवासीय परियोजना जैसे गैर-कृषि कार्यों के लिए अपवाद के तौर पर ही कृषि भूमि का अधिग्रहण करने की इजाजत दी जानी चाहिए। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की अगुवाई करने वाले पवार ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण कृषि भूमि पर दबाव है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि अधिक उपज देने वाली कृषि भूमि को निजी कंपनियों द्वारा गैर-कृषि कार्यो के लिए अधिग्रहण करने की अनुमति नहीं दी जाए। पवार ने आर्थिक संपादकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'किसी को उस कृषि भूमि का अधिग्रहण करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जहां एकल फसल और बहु-फसल उगाए जाते हैं। केवल विशेष मामलों में कुछ कृषि भूमि के अधिग्रहण की अनुमति दी जानी चाहिए या अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि अधिक उपज देने वाली कृषि भूमि का अधिग्रहण गैर-कृषि कार्यो के लिए नहीं होने पाए। यह गंभीर मामला है और सरकार इस बारे में चिंतित है।' (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: