13 मई 2009
बीते वर्ष खाद्यान्न उत्पादन में मामूली कमी का अनुमान
वर्ष 2008-09 के दौरान देश में खाद्यान्न उत्पादन 2007-08 के मुकाबले थोड़ा कम रहने का अनुमान है। वर्ष 2008-09 में उत्पादन 22.98 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो पिछले साल 23.07 करोड़ टन था। उत्पादन में सबसे ज्यादा कमी दलहन, तिलहन और गन्ने में दर्ज की गई।कृषि मंत्रालय द्वारा 2008-09 के लिए जारी फसल उत्पादन के तीसरे आरंभिक अनुमानों के मुताबिक वर्ष 2008-09 में देश में चावल का रिकार्ड उत्पादन 993 लाख टन होने की उम्मीद है। इससे पिछले साल इसका उत्पादन 966 लाख टन रहा था। हालांकि गेहूं का उत्पादन 2007-08 के रिकार्ड 785 लाख टन के मुकाबले 776 लाख टन रहने का अनुमान है। इसी तरह दलहन उत्पादन पिछले साल के 147 लाख टन से घटकर 141 लाख टन रहने का अनुमान है। मोटे अनाजों मक्का, जौ, बाजरा आदि का उत्पादन पिछले साल के 216 लाख टन के मुकाबले 215 लाख टन होने का अनुमान है।वर्ष 2007-08 के दौरान देश में गन्ने का उत्पादन 34.81 करोड़ टन रहा था जिसके 2008-09 में घटकर 28.92 करोड़ टन रहने का अनुमान है। किसानों द्वारा गन्ने के बजाय अन्य फसलों को तरजीह देने से गन्ने के बुवाई क्षेत्रफल में भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते चालू पेराई सीजन में चीनी उत्पादन पिछले साल के 264 लाख टन से घटकर 147 लाख टन रहने का अनुमान है।तिलहन उत्पादन पिछले साल के 297 लाख टन के मुकाबले 281 लाख टन होने की उम्मीद है। कॉटन का उत्पादन भी पिछले साल के 258 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) के मुकाबले 232 लाख गांठ होने का अनुमान है। जूट का उत्पादन इस दौरान घटकर 95 लाख गांठ (एक गांठ-180 किलो) होने का अनुमान है। पिछले वर्ष देश में जूट का उत्पादन 102 लाख गांठ का हुआ था। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें