19 अक्तूबर 2008
अनुमान से कम आस्ट्रेलिया में गेहूं उत्पादन
उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में फसल की बेहतर स्थिति के बावजूद आस्ट्रेलिया में इस साल गेहूं का उत्पादन पहले के अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है। पहले यहां पर करीब 2-2.2 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन होने की संभावना जताई जा रही थी। जानकारों के मुताबिक दक्षिण आस्ट्रेलिया में फसल खराब होने की वजह से उत्पादन में गिरावट देखी जा सकती है। ऐसे में साल 2008 के दौरान आस्ट्रेलिया में करीब 1.9 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में तगड़ी बढ़त होने की संभावना है। पिछले साल यहां करीब 1.3 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था जो चालू साल के अनुमान के मुकाबले काफी कम है। उत्तरी साउथ वेल्स में गेहूं की फसल की स्थिति बेहतर है। लेकिन इसके बावजूद दूसर इलाकों में खराब फसल का असर सकल उत्पादन पर ज्यादा रहने की आशंका है।अमेरिकी कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आस्ट्रेलिया में करीब 2.15 करोड़ टन गेहूं उत्पादन होने की संभावना है। यह रिपोर्ट एक सप्ताह पहले जारी हुई है। इससे पहले आस्ट्रेलियन व्हीट फोरकास्टर ने करीब 2-2.2 करोड़ टन गेहूं उत्पादन होने का अनुमान जताया था। लेकिन रिस्क मैनेजेमेंट एडवाइजर मार्क मार्टिन के मुताबिक दक्षिणी न्यू साउथ वेल्स में फसल खराब होने की वजह से गेहूं का उत्पादन किसी भी स्थिति में 1.9 करोड़ टन से ऊपर नहीं जा सकेगा। ग्रेन रिसर्च डवलपमेंट कारपोरशन के अध्यक्ष कैथ पैरट और राष्ट्रीय ग्रामीण सलाहकार परिषद ने भी गेहूं का सकल उत्पादन 1.9 करोड़ टन रहने की उम्मीद जताई है। पैरट के मुताबिक मौसम गर्म हाने की वजह से दक्षिण साउथ वेल्स में फसल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि उत्तरी क्षेत्र में बेहतर स्थिति होने की वजह से हालात काबू में हैं। नहीं तो ऐसे में राष्ट्रीय आपदा का स्थिति पैदा हो सकती थी। पश्चिमी आस्ट्रेलिया, `ींसलैंड, दक्षिण विक्टोरिया के साथ केंद्रीय और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में गेहूं के उत्पादन में इजाफे के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया वैश्विक बाजारों में प्रमुख गेहूं का आपूर्तिकर्ता देश है। यहां गेहूं की घरलू खपत करीब 70 लाख टन है। बचे गेहूं का वह निर्यात करता है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें