15 अक्तूबर 2008
दीवाली पर सोने का कारोबार पड़ सकता है मंदा
नई दिल्ली : इस दीवाली पर सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। पिछले एक महीने में सोने की कीमतें लगभग 30 फीसदी बढ़ी हैं, जिससे खरीदारों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। इसका असर गहनों के कारोबार पर भी पड़ने की आशंका है। इस साल अगस्त में भाव कम रहने की वजह से सोने के जेवरों के कारोबार में 200 फीसदी का इजाफा हुआ था। ब्रैंडेड ज्वैलरी कंपनियां गीतांजलि जेम्स और तनिष्क इस महीने अपनी बिक्री में महज 10-20 फीसदी बढ़ोतरी की ही उम्मीद कर रही हैं। इससे पहले उनका टारगेट 35-40 फीसदी वृद्धि का था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के वाइस प्रेजिडेंट के. शिवराम ने कहा कि पूरी दुनिया में चल रहे वित्तीय संकट की वजह से सोने और उसके गहनों की खरीद में लोगों की दिलचस्पी है। हालांकि, सोने की कीमतों में आई हालिया तेजी के चलते वॉल्यूम में कमी की आशंका भी है। ग्राहकों ने अगस्त में सोने की कीमतों में गिरावट के दौरान इसकी जमकर खरीदारी की थी। इस समय वे कम मात्रा में खरीद कर रहे हैं। उन्हें कीमतों में कमी का इंतजार है। आभूषण उद्योग ने 2008 की पहली छमाही में धीमी वृद्धि दर्ज की थी। डब्ल्यूजीसी के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल जनवरी से जून के दौरान देश में सोने की मांग 47 फीसदी गिरकर 263.5 टन रह गई। इस साल जुलाई में सोने की कीमतें 13,764 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं। इसके बाद उसकी कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई। सोना अगस्त में लगभग 18 फीसदी गिरकर 11,300 रुपए के भाव पर पहुंच गया। सितंबर के बाद कीमतें दोबारा बढ़ी हैं। इस महीने 10 अक्टूबर को यह लगभग 30 फीसदी बढ़कर 14,320 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर थीं। उपभोक्ता सोना खरीदने से कतरा रहे हैं क्योंकि इस समय यह स्थानीय बाजार में 13,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। हालांकि विशेषज्ञ चालू कारोबारी साल के बाकी बचे महीनों में सोने की कीमतों में गिरावट की उम्मीद जता रहे थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय वित्त संकट से सोने की मांग फिर बढ़ी है। इसका असर इसकी कीमतों पर भी पड़ा है। तनिष्क के वाइस प्रेजिडेंट (रीटेल) संदीप कुल्हाली का कहना है कि रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बहुत कमजोर पड़ी हैं और निवेशक अपने पैसे के लिए सुरक्षित निवेश ढूंढ रहे हैं। इस वजह से सोने की कीमतें फिर से बढ़ी हैं। सोने की महंगाई का इसके कारोबार पर भी असर पड़ा है। पिछले 2 महीनों में सोने की बिक्री में 70 फीसदी इजाफा हुआ था, लेकिन इस महीने यह बिक्री उतनी बढि़या नहीं रहेगी। गीतांजलि जेम्स के प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी ने कहा कि कीमतों में कमी से गहनों के कारोबार में इजाफा होगा। उन्हें इस महीने कारोबार (वॉल्यूम) में 15 फीसदी और वैल्यू में 30 फीसदी वृद्धि होने की आशा है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें