09 अक्टूबर 2008
डॉलर की मजबूती से मसूर व तुअर में जोरदार तेजी
मसूर व तुअर के हाजिर स्टॉक में कमी के साथ ही रुपये के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से दालों के दामों में आए उछाल ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। पिछले एक सप्ताह में जहां मसूर के भावों में 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है वहीं तुअर के भावों में भी 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं। दिल्ली बाजार में फुटकर में दालों के भाव पिछले एक सप्ताह में 5 से 10 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ तुअर दाल के भाव 50 से 52 रुपये व मसूर दाल के भाव 58 से 60 रुपये प्रति किलो हो गये। महाराष्ट्र की जलगांव मंडी के दाल व्यापारी संतोष उपाध्याय ने बिजनेस भास्कर को बताया कि तुअर का स्टॉक उत्पादक मंडियों में काफी कम बचा हुआ है। साथ ही नई फसल की आवक बनने में अभी करीब दो महीने का समय शेष है। दूसरी तरफ रुपये के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से आयातित तुअर महंगी पड़ रही है। इसके परिणाम स्वरूप ही तुअर के भावों में तेजी बनी हुई है तथा अभी इसके भावों में और भी तेजी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की मंडियों में पिछले एक सप्ताह में तुअर के भावों में 200 से 250 रुपये की तेजी आकर भाव 3300 से 3370 रुपये प्रति क्विंटल हो गए तथा आयातित बर्मा लेमन तुअर के भाव बढ़कर मुंबई पहुंच 3100 से 3150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। लारेंस रोड के दाल व्यापारी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि प्रतिकूल मौसम से मसूर के उत्पादन में काफी कमी आई थी जबकि इस समय उत्पादक मंडियों में स्टॉक काफी कम बचा हुआ है। दिल्ली बाजार में पिछले एक सप्ताह में इसके भावों में 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर सागर लाइन की मसूर के भाव 4500 रुपये, कानपुर लाइन की मसूर के भाव 4600 रुपये व छोटे दाने वाली मसूर के भाव 5000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आयातित लाल मसूर कनाड़ा के भाव 4500 रुपये व आस्ट्रेलिया के मालों के भाव 4400 रुपये प्रति क्विंटल मुंबई पहुंच हो गए। मसूर की नई फसल मार्च-अप्रैल में आएगी। इन हालातों में आगामी दिनों में भी इसके भावों में तेजी बनी रह सकती है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आरंभिक अनुमान में चालू खरीफ सीजन में देश में दालों का उत्पादन गत वर्ष के 64 लाख टन के मुकाबले 47 लाख टन ही रहने के आसार हैं। इन हालातों में उपभोक्ता को निकट भविष्य में सस्ती दालें मिलने की उम्मीद न के बराबर है। (Business Bhaskar...........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें