05 अक्तूबर 2008
विदेशी मंदी के बाद सोना 500 रुपये टूटा, चांदी भी नरम
घरेलू बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। दिन भर के कारोबार के दौरान देश भर के सर्राफा बाजारों में सोने के भाव करीब 375-500 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गए। इस दौरान चांदी में भी एक हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट रही। दिल्ली में सोना करीब 500 रुपये की गिरावट के साथ 12775 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया सोने का भाव मुंबई में 12825 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। दिन भर के कारोबार के दौरान इसमें करीब 375 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही। इस दौरान घरेलू वायदा कारोबार में भी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अक्टूबर वायदा शाम सात बजे करीब 683 रुपये की गिरावट के साथ 12600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। बॉम्बे बुलियन मर्च्ेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के मुताबिक वैश्विक बाजारों में एक दिन पहले के कारोबार के दौरान आई गिरावट का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। इस दौरान घरेलू बाजारों में चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है। मुंबई में चांदी करीब 1010 रुपये की भारी गिरावट के साथ 19520 रुपये प्रति किलो के भाव बिकी। वहीं एमसीएक्स में दिसंबर चांदी वायदा में करीब 2798 रुपये की भारी गिरावट के साथ 18770 रुपये किलो के भाव कारोबार हुआ। पिछले दो दिनों के दौरान लंदन में हाजिर सोना गिरकर 825 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।सितंबर में सोने का आयात घटामंबई। भारत में सोने के आयात में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े सोना उपभोक्ता देश में सितंबर महीने के दौरान करीब 68-89 टन सोना आयात होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले साल सितंबर में करीब सौ टन सोने का आयात हुआ था। बांबे बुलियन मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया के मुताबिक इस साल सितंबर महीने के दौरान सोना आयात में करीब 32 फीसदी की गिरावट आ सकती है। अगस्त में 11400 रुपये प्रति दस ग्राम के न्यूनतम स्तर पर आने के बाद सोने की कीमतें सितंबर में दोबारा 13000 रुपये प्रति दस ग्राम चली गई थीं। जुलाई के मध्य में घरल बाजरों में सोने की कीमतें 13740 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर चलीं गई थीं। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें