कुल पेज दृश्य

03 अक्तूबर 2008

रुपये के 5 साल के निचले लेवल पर जाने के आसार

मुंबई : रुपये में शुक्रवार को एक बार फिर से गिरावट के आसार हैं और डॉलर के मुकाबले यह अपने 5 साल के निचले लेवल पर जा सकता है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों के नरम रहने की खबर से रुपये को थोड़ी राहत मिल सकती है। बुधवार को भी कारोबार के दौरान रुपया अपने 5 साल के निचले लेवल पर चला गया था। पर बाद में यह 46.62 /63 पर बंद हुआ था, जो मंगलवार के मुकाबले 0.7 परसेंट ऊपर है। गुरुवार को छुट्टी की वजह से रुपये की ट्रेडिंग नहीं हुई (B S Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: