कुल पेज दृश्य

12 अक्टूबर 2008

दीवाली पर सोना 15,000 को छू सकता है

मुंबई : शुक्रवार की तेजी के बाद बाजार अब अक्टूबर के अंत तक गोल्ड की कीमत 15,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जाता दिख रहा है। इसी महीने दो सबसे बड़े मौके धनतेरस और दीवाली होगी और खरीदारी बढ़ने का असर कीमत पर दिखेगा। धनतेरस 26 अक्टूबर को और दीवाली उसके एक दिन बाद है। (भारतीय बाजार में सोने का सबसे ऊंचा भाव शुक्रवार को स्पाट मार्केट में 14,700 और फ्यूचर मार्केट में 14,320 दर्ज हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में 17 मार्च को सोना अब तक के हाइएस्ट लेवल पर प्रति औंस 1030 डॉलर पर था।) आनंद राठी कमोडिटीज में वाइस प्रेसिडेंट किशोर नार्ने का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशक शेयर बाजार और करेंसी मार्केट से पैसा खींच रहे हैं। ऐसे में उनके पास निवेश करने के लिए गोल्ड के अलावा कोई और सुरक्षित जरिया नहीं है। ऐसे में अगले 15 दिनों में सोना 15,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा सकता है। रुपए को आगे बढ़ाने में कमजोर रूपए की भी भूमिका है। रूपया रविवार को अब तक के लोएस्ट लेवल पर चला गया। इंडसइंड बैंक के चीफ मैनेजर-ट्रेजरी पिनाकी व्यास का कहना है कि जैसे हालात हैं उसमें गोल्ड का 15,000 के लेवल पर जाना किसी को नहीं चौंकाएगा। डॉलर की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में रुपए के मजूबत होने के आसार नहीं है। इसका असर गोल्ड की कीमत पर पड़ेगा। रेलिगेयर कॉमोडिटीज के इनचार्ज सोमनाथ डे का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार अभी और ऊपर जा सकते हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में भी सोना और चढ़ेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का स्पॉट भाव इस समय 917 डॉलर प्रति औंस है, जो अपने हाइएस्ट लेवल से काफी नीचे हैं। जिन फैक्टर्स की वजह से सोना नीचे जा सकता है वो हैं कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और यदि सरकार हस्तक्षेप करके रुपए को मजबूती देती है, तो भी सोना कमजोर हो सकता है। एनालिस्ट भार्गव वैद्य का कहना है कि सरकार डॉलर के मुकाबले रूपए को 49 से नीचे नहीं जाने देगी। ऐसे में लगता है कि सोना थोड़े समय के लिए 15,000 को छूकर फिर गिरेगा। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: