09 अक्टूबर 2008
दिल्ली में सोना रेकॉर्ड ऊंचाई 13850 रुपये पर पहुंचा
नई दिल्ली : शेयर बाजारों में गिरावट और ग्लोबल क्रेडिट संकट के और गहराने से सोने ने नया रेकॉर्ड बना डाला है। दिल्ली में बुधवार को इस प्रीसियस मेटल ने तेजी के मामले में अपना सारा पिछला रेकॉर्ड तो़ड़ दिया और इसकी स्पॉट प्राइस 13850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। दिल्ली में सोने ने 15 जुलाई को 13650 रुपये प्रति 10 ग्राम का अपना पिछला रेकॉर्ड बनाया था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसकी कीमत में 450 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 13850 रुपये पर चला गया। जानकारों का कहना है कि इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में अपना हाथ जला चुके निवेशक हेजिंग के तौर पर सोने में निवेश कर रहे हैं। फेस्टिव सीजन आने और शादी-ब्याह का सीजन आने से भी सोने की कीमतों में तेजी आई है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें