कुल पेज दृश्य

16 अक्तूबर 2008

सोने में 130 रुपये का उछाल

नई दिल्ली October 16, 2008
स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से और शेयर बाजार में हाथ जला चुके निवेशकों द्वारा इस कीमती धातुओं में निवेश के चलते बुधवार को सोना 130 रुपये उछल गया और यह 13330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि मंगलवार को 210 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गंवा चुका सोना बुधवार को बढ़त पर रहा क्योंकि रुपये में आई कमजोरी और गिरते शेयर बाजार ने निवेशकों को इस ओर खींच लिया। चांदी में भी 50 रुपये की तेजी रही क्योंकि सिक्के बनाने वालों ने इस धातु में अच्छी खासी लिवाली की। बुधवार को सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट रही और यह 11 हजार के स्तर से नीचे आ गया क्योंकि लगभग सभी सेक्टर में निवेशकों ने भारी बिकवाली की।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में मजबूती और त्योहार व शादी-विवाह के सीजन में खरीदारी के बढ़ते रुझान ने सोने की कीमतों को ऊपर चढ़ने में मदद किया। लंदन में सोना 9.17 डॉलर प्रति आउंस उछलकर 845.88 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया।न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 8.40 डॉलर चढ़कर 847.90 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया।घरेलू बाजार में सोना स्टैंडर्ड 130 रुपये की मजबूती के साथ 13330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि आभूषण की कीमत में भी 130 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 13180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।चांदी में भी 50 रुपये प्रति किलो की तेजी आई और यह 18800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। चांदी का सिक्का 200 रुपये उछलकर 28500 पर पहुंच गया। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: