आर एस राणा
नई दिल्ली। खराब मौसम के कारण आस्ट्रेलिया में चना की हार्वेस्टिंग में हुई देरी का असर षिपमेंट पर पड़ने की आषंका है, इसलिए चना के भाव में अपेक्षित गिरावट नहीं आ पा रही है। माना जा रहा है खराब मौसम के कारण चना की नई षिपमेंट में 10 से 15 दिन की देरी होने की आषंका है। नवंबर डिलीवरी चना के आयात सौदे 5,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं जबकि हाजिर में मुंबई में चना के भाव 10,000 रुपये प्रति क्विंटल है।
तंजानिया के चना के भाव हाजिर में मुंबई में 9,300 रुपये और इथोपिया के चना के भाव 9,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मुंबई में म्यंमार से आयातित लेमन अरहर के भाव 865 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ रहे जबकि उड़द एफएक्यू के भाव 1,180 डॉलर और एसक्यू के भाव 1,230 डॉलर प्रति टन रहे। आयातित अरहर में व्यापार कम हो रहा है। मुंबई में उड़द के भाव 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। नई फसल की आवक बढ़ने से भाव पर दबाव बना हुआ है। उड़द के साथ ही मूंग और अरहर की कीमतों में आगामी दिनों में गिरावट आयेगी।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। खराब मौसम के कारण आस्ट्रेलिया में चना की हार्वेस्टिंग में हुई देरी का असर षिपमेंट पर पड़ने की आषंका है, इसलिए चना के भाव में अपेक्षित गिरावट नहीं आ पा रही है। माना जा रहा है खराब मौसम के कारण चना की नई षिपमेंट में 10 से 15 दिन की देरी होने की आषंका है। नवंबर डिलीवरी चना के आयात सौदे 5,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं जबकि हाजिर में मुंबई में चना के भाव 10,000 रुपये प्रति क्विंटल है।
तंजानिया के चना के भाव हाजिर में मुंबई में 9,300 रुपये और इथोपिया के चना के भाव 9,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मुंबई में म्यंमार से आयातित लेमन अरहर के भाव 865 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ रहे जबकि उड़द एफएक्यू के भाव 1,180 डॉलर और एसक्यू के भाव 1,230 डॉलर प्रति टन रहे। आयातित अरहर में व्यापार कम हो रहा है। मुंबई में उड़द के भाव 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। नई फसल की आवक बढ़ने से भाव पर दबाव बना हुआ है। उड़द के साथ ही मूंग और अरहर की कीमतों में आगामी दिनों में गिरावट आयेगी।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें