कुल पेज दृश्य

28 अक्टूबर 2016

कॉमैक्स पर सोने का दाम 1270 डॉलर के पार

अमेरिका के कमजोर आंकड़े और डॉलर में नरमी से धनरेस के दिन सोना चमक गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम फिर से 1270 डॉलर के पार चला गया है। इस संवत के दौरान सोने में करीब 17 फीसदी और चांदी में करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 4 साल में पहली बार सोने ने रिटर्न दिया है। वहीं चांदी में भी पिछले 3 सालों की लगातार गिरावट के बाद इस साल मुनाफा दिखा रहा है। पूरे कमोडिटी बाजार में इलायची और चीनी के बाद सोना और चांदी ने जोरदार मुनाफा दिया है। इस संवत के दौरान चीनी में करीब 45 फीसदी और इलायची में करीब 65 फीसदी का फायदा हुआ है। वहीं क्रूड में इस साल के दौरान करीब 12 फीसदी और नैचुरल गैस में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि कॉपर में 4 फीसदी की गिरावट रही जबकि निकेल 5 फीसदी का रिटर्न देने में कामयाब रहा।

आज ग्लोबल मार्केट में सोना, चांदी और कच्चे तेल में रिकवरी दिख रही है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में दबाव है। एग्री कमोडिटी में सोयाबीन में इस साल करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया बिल्कुल सुस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: