कच्चा तेल गिरावट की चपेट में आ गया है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 50 डॉलर के
नीचे आ गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया
है। कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक
अमेरिका में क्रूड का भंडार 48 लाख बैरल बढ़ गया है। वहीं ओपक के कई सदस्य
देशों ने उत्पादन में कटौती से इनकार किया है। इस बीच नाइजीरिया ने क्रूड
का एक्सपोर्ट बढ़ा दिया है। ऐसे में कच्चे तेल में चौतरफा मार पड़ी है। अभी
भी इसमें करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। हालांकि इस दौरान सोने
में तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर
पर चला गया है। दरअसल डॉलर 9 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। वहीं
त्योहारों के मौके पर भारत में सोने की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में ग्लोबल
मार्केट में सोने को सपोर्ट मिला है। कल घरेलू बाजार में सोना करीब 200
रुपये बढ़कर बंद हुआ था। इस बीच चीन में एल्युमीनियम का दाम पिछले 2 साल के
ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।
26 अक्टूबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें