कुल पेज दृश्य

26 अक्टूबर 2016

चावल निर्यात में बासमती की हिस्सेदारी बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 9 से 16 अक्टूबर के दौरान देष चावल के कुल निर्यात में बासमती चावल की हिस्सेदारी बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान देष से 1,05,924.31 टन चावल का निर्यात हुआ है। इसमें बासमती चावल की हिस्सेदारी जहां बढ़कर 58.27 फीसदी की रही है वहीं गैर बासमती चावल की हिस्सेदारी 41.27 फीसदी है।
इस दौरान 61,725.9 टन बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि 44,198.4 टन गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ है। बासमती चावल के प्रमुख आयातक देषों में साउदी अरब, यूएई और ईराक है जबकि गैर-बासमती चावल के प्रमुख आयातक देषों में यूएई और दक्षिण अफ्रीकी देष हैं।
उत्पादक मंडियों में धान की आवक लगातार बढ़ रही है, तथा माना जा रहा है दीपावली के बाद आवक और बढ़ेगी, जबकि इस समय निर्यातकों की मांग कमजोर है। इसलिए आगामी दिनों में धान की मौजूदा कीमतों में और भी 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: