आर एस राणा
नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की खरीद से धान की कीमतों में पिछले दो-तीन दिनों में 250 से 300 रुपये की तेजी आई है लेकिन इसके मुकाबले चावल में निर्यात मांग नहीं बढ़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि दीपावली के बाद धान के भाव में गिरावट आयेगी।
हरियाणा की कैथल मंडी में बुधवार को 1,121 बासमती धान का भाव 2,250 रुपये, नजफगढ़ मंडी में 2,270 रुपये, करनाल मंडी में 2,300 रुपये और राजस्थान की बूंदी मंडी में 2,400 रुपये तथा पंजाब की अमृतसर मंडी में 2,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। नरेला मंडी में मंगलवार को धान का भाव 2,370 रुपये प्रति क्विंटल था। मौजूदा भाव में केवल स्टॉकिस्ट ही माल खरीद रहा है जबकि बड़ी निर्यातक कंपनियों की मांग नहीं आ रही है। हालांकि स्टॉकिस्टों का मन तेजी में है लेकिन आगे मंडियों में धान की आवक बढ़गी, जबकि निर्यातक खरीद नहीं कर रहे हैं, इसलिए भाव में गिरावट आनी चाहिए। पूसा 1,121 बासमती धान की खरीद 1,800 से 1,900 रुपये प्रति क्विंटल पर ही करना फायदेमंद होगा।
जानकारों के अनुसार इस समय 1,121 बासमती चावल सेला में निर्यात मांग कमजोर है जबकि स्टीम में घरेलू मांग ही आ रही है। करनाल मंडी में 1,121 बासमती रॉ चावल का भाव बुधवार को 5,200 रुपये, सेला का भाव 3,800 रुपये और स्टीम का भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।..........आर एस राणा
नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की खरीद से धान की कीमतों में पिछले दो-तीन दिनों में 250 से 300 रुपये की तेजी आई है लेकिन इसके मुकाबले चावल में निर्यात मांग नहीं बढ़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि दीपावली के बाद धान के भाव में गिरावट आयेगी।
हरियाणा की कैथल मंडी में बुधवार को 1,121 बासमती धान का भाव 2,250 रुपये, नजफगढ़ मंडी में 2,270 रुपये, करनाल मंडी में 2,300 रुपये और राजस्थान की बूंदी मंडी में 2,400 रुपये तथा पंजाब की अमृतसर मंडी में 2,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। नरेला मंडी में मंगलवार को धान का भाव 2,370 रुपये प्रति क्विंटल था। मौजूदा भाव में केवल स्टॉकिस्ट ही माल खरीद रहा है जबकि बड़ी निर्यातक कंपनियों की मांग नहीं आ रही है। हालांकि स्टॉकिस्टों का मन तेजी में है लेकिन आगे मंडियों में धान की आवक बढ़गी, जबकि निर्यातक खरीद नहीं कर रहे हैं, इसलिए भाव में गिरावट आनी चाहिए। पूसा 1,121 बासमती धान की खरीद 1,800 से 1,900 रुपये प्रति क्विंटल पर ही करना फायदेमंद होगा।
जानकारों के अनुसार इस समय 1,121 बासमती चावल सेला में निर्यात मांग कमजोर है जबकि स्टीम में घरेलू मांग ही आ रही है। करनाल मंडी में 1,121 बासमती रॉ चावल का भाव बुधवार को 5,200 रुपये, सेला का भाव 3,800 रुपये और स्टीम का भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।..........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें