कुल पेज दृश्य

08 अक्टूबर 2016

धान की नमी से किसानों को राहत

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर ने प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए कहा है की अनाज मंडियों में 22 प्रतिशत नमी के साथ आने वाले धान को नमी की मात्र के अनुरूप तौल में समायोजित करते हुए ख़रीदा जा सकता है | एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा की मुख्यमंत्री ने चालू खरीफ सत्र के दौरान किसानों को राहत दी है|  उन्होंने कहा उदाहरण के लिए निर्धारित 17 प्रतिशत के बाद अगर नमी की मात्रा एक प्रतिशत भी अधिक है तो धान के कुल भार का एक प्रतिशत की कमी की जायगी | इसी प्रकार से अगर नमी की मात्रा 19 प्रतिशत है तो वजन में दो प्रतिशत की कमी की जायगी

कोई टिप्पणी नहीं: